Home Featured सूचना नहीं देने पर डीएमसीएच अधीक्षक से राज्य सूचना आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण।
1 week ago

सूचना नहीं देने पर डीएमसीएच अधीक्षक से राज्य सूचना आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण।

दरभंगा: डीएमसीएच के अधीक्षक को मांगी गई सूचना को समय से नहीं देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। राज्य सूचना आयुक्त प्रकाश कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा है कि लोक सूचना पदाधिकारी सह अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग पटना ने 3 मार्च 2023 को दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल अधीक्षक से सूचना उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया था। इसके बावजूद लोक सूचना पदाधिकारी को डीएमसीएच के अधीक्षक के द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसको लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए आदेश की आप बार-बार अवहेलना कर रहे हैं। अतः लोक सूचना पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल अधीक्षक को निदेश दिया जाता है कि एक पक्ष के अंदर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराते हुए आयोग को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही ससमय सूचना उपलब्ध नहीं कराने के कारण अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 (1) के तहत अर्थदंड अधिरोपित किया जाए। लोक सूचना पदाधिकारी सुनवाई की अगली तिथि को अपने स्पष्टीकरण के साथ स्वंय आयोग में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…