Home Featured सूबे में पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, तीस सितंबर तक मतदाता बनने का मौका।
1 week ago

सूबे में पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, तीस सितंबर तक मतदाता बनने का मौका।

दरभंगा: पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। बता दें कि राज्य में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक 5 चरणों में पैक्स चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे और मतदान के दिन ही मतगणना होगी। 5 रंगों के मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। मतपत्र लाल, आसमानी, सफेद, हरा और नारंगी रंग के होंगे। जिले के 191 पैक्स का चुनाव होना था। लेकिन 9 पैक्स की ओर से तय शुल्क जमा नहीं करने के कारण यहां पर चुनाव नहीं हो पाएगा। अब 182 पैक्स का ही चुनाव होगा। इसके लिए 9 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वोट डालने के लिए 30 सितंबर तक लोग सदस्य बन सकते हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने डीएम, डीडीसी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। दूसरी ओर पैक्स चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथियां की घोषणा भी कर दी है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पत्र जारी किया है। प्रपत्र एम-2 के सूचना की प्रविष्टि प्राधिकार के वेबसाइट पर भी किया जाना है।

9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की सूचना प्रपत्र-एम 2 में रहेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ के अंत में संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी का पूर्ण एवं स्पष्ट हस्ताक्षर मुहर सहित अनिवार्य रूप से अंकित रहेगा।

Advertisement
Share

Check Also

थानाध्यक्ष पर जबरन जमीन कब्जा करवाने का आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार।

दरभंगा: किसी भी प्रकार की घटना घटने पर आमजनों केलिए स्थानीय थाना सुरक्षा एवं न्याय का प्रथ…