Home Featured बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर डीएम ले रहे हैं स्थिति की जायजा, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन।
5 days ago

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर डीएम ले रहे हैं स्थिति की जायजा, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखण्ड के आठ (08) पंचायत में तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के एक से दो वार्ड में बाढ़ का पानी गया है। उन्होंने कहा किरतपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर थानान्तर्गत नदी का जलस्तर बाँध के लेवल से डेढ़ से दो फिट ऊपर हो जाने से वहाँ बाँध टूट गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पॉलिथीन शिट्स वितरण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई चलाने, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सक को कैंप करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है। उन्होनें कहा कि सूखा राहत पैकेट में 2.50 किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम चीनी/गुड़, 01 अदद् माचीस, 6 अदद मोमबत्ती एवं 02 पैकेट ओ.आर.एस. दिया जा रहा है।

Advertisement

वहीं फूड पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, 01 किलोग्राम, 02 किलोग्राम आलू, 1/2 किलोग्राम नमक तथा हल्दी का छोटा पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…