Home Featured बंदरों के झुंड ने आधे दर्जन बच्चों सहित शिक्षकों को काट कर किया जख्मी।
September 30, 2024

बंदरों के झुंड ने आधे दर्जन बच्चों सहित शिक्षकों को काट कर किया जख्मी।

दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाथो में बंदरों की झुंड ने आधे दर्जन बच्चे सहित शिक्षकों को काट कर जख्मी कर दिया है। जिससे बच्चे एवं शिक्षकों में दहशत का माहौलहो गया है। जिसके कारण दोपहर बाद ही विद्यालय में सभी बच्चों को छुट्टी देते हुए विद्यालय को बंद कर दिया गया है। प्रभावित बच्चों एवं शिक्षकों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सोमवार को विद्यालय अवधि में बंदर का झुंड विद्यालय परिसर में घुस गया। जिसे बच्चों द्वारा भगाने की कोशिश की गई। इस बीच अंजली कुमारी, प्रदीप कुमार, दशरथ कुमार,अमित कुमार सहित शिक्षिका नूतन कुमारी को बंदर ने काटकर जख्मी कर दिया।

Advertisement
Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…