तीन बच्चों की मां देवर संग फरार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर डीह टोला वार्ड संख्या- 8 निवासी राम बाबू राय की पत्नी तीन बच्चे के साथ घर से 10 हजार नगद सहित घर में रखा जरुरी कागजात लेकर ममेरा देवर अनुज कुमार के साथ चली गई। इस संबंध में राम बाबू राय ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी पत्नी मेरे ममेरे भाई के साथ घर से गहना, राशन कार्ड, दस हजार नगद के अलावे दो महिला समूह से पैसा उठा कर चली गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले को लेकर महिला के पति के द्वारा आवेदन मिला। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कटहलबाड़ी के वृद्ध की लाश लक्ष्मी सागर तालाब में मिली, परिजनों में कोहराम।
दरभंगा: कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामचंद्र राम की लाश बुधवार शाम लक्ष्मी सागर तालाब…