Home Featured तीन बच्चों की मां देवर संग फरार।
4 days ago

तीन बच्चों की मां देवर संग फरार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर डीह टोला वार्ड संख्या- 8 निवासी राम बाबू राय की पत्नी तीन बच्चे के साथ घर से 10 हजार नगद सहित घर में रखा जरुरी कागजात लेकर ममेरा देवर अनुज कुमार के साथ चली गई। इस संबंध में राम बाबू राय ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी पत्नी मेरे ममेरे भाई के साथ घर से गहना, राशन कार्ड, दस हजार नगद के अलावे दो महिला समूह से पैसा उठा कर चली गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले को लेकर महिला के पति के द्वारा आवेदन मिला। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…