Home Featured पंद्रह लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।
October 3, 2024

पंद्रह लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।

दरभंगा: जाले नगर परिषद क्षेत्र जाले के वार्ड 22 लतराहा में विधायक जीवेश कुमार  ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत 14 लाख 93 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के दु:ख-सुख में शामिल रहने का प्रयास करते हैं। आपने मुझे अपना बेटा बनाकर क्षेत्र के विकास का प्रतिनिधित्व सौंपा है। हमने आपके आशीर्वाद से 9 वर्षो के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में 330 कि.मी सड़क एवं सात बड़े पुल बनवाने का स्वीकृति कराया है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 63 सड़क, 4 नाला, 24 सामुदायिक भवन, 7 विद्यालय में वर्ग कक्ष, 1 हरिजन बैठका, 4 जगह सामुदायिक शौचालय, 55 घाट तथा 06 चबूतरा का निर्माण कराया हूं। हमरा लक्ष्य है की हमारे क्षेत्र का कोई सड़क कच्ची नही रहे। कार्यक्रम का संचालन जाले मण्डल के महामंत्री धीरेन्द्र कुमार ने किया।

Advertisement

वहीं अध्यक्षता सत्यनारायण पूर्वें ने की। कार्यक्रम में कमतौल मंडल अध्यक्ष राम सुदिष्ट बैठा, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र झा, शक्ति केन्द्र प्रमुख अरविन्द वर्मा, इंद्रजीत झा, बुथ अध्यक्ष रामबाबू महतो, कपलेश्वर राउत, श्याम सहनी, सुबोध मण्डल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशिभूषण, चंदू भारद्वाज, रवि महतो, संजीव चौधरी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।

दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…