स्मार्ट मीटर के विरुद्ध सीपीएम का अभियान शुरू।
दरभंगा: सीपीएम की ओर से सामुदायिक भवन प्रांगण में पधारी दक्षिणी शाखा सम्मेलन राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन शुरू होने से पूर्व कामरेड सीताराम एचूड़ी को श्रद्धांजलि दी गई बहेड़ी प्रखंड लोकल कमिटी कार्यकारी सचिव गोपाल चौधरी ने पार्टी का झंडा फहराया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की सरकार बिजली उपभोक्ताओं पर जबरन स्मार्टमीटर थोप रही है। अभी तक का अनुभव है कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगा है, वहां कई गुना बिल उपभोक्ताओं को मिल रहा है। दूसरे राज्य की तरह 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी का सभी स्तर का सम्मेलन शुरू है सीपीएमदेश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी एवं क्रांतिकारी पार्टी है जिसका नियमित तीन वर्षों पर ब्रांच से लेकर देश स्तर का सम्मेलन आयोजित होता है। सम्मेलन में रंजन झा को शाखा सचिव चुना गया। सम्मेलन में प्रस्ताव कर गरीबों को 5 डिसमिल जमीन एवं रोजगार आवास देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सभी को 200 यूनिट बिजली मुक्ति देने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन को गोपाल चौधरी, परमानंद यादव, कालिदास, रामप्रवेश दास, तारा देवी, रामचंद्र राम, मग्नू राम आदि ने भी विचार रखे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …