सड़क किनारे गड्ढे में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: जिला में बीस फीट के गड्ढे से एक युवती का शव शनिवार को मिला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती ने लाल सलवार व पीला छीट दार समीज पहना था। गले में दुपट्टा पट्टा बंधे हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबा कर हत्या हुई है। इसके बाद शव को सड़क किनारे ठिकाना लगाया गया है।
घटना हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर थाना क्षेत्र के शोभन एकमी बाइपास पथ पर पेट्रोल पंप से पहले की है। विशनपुर की ओर से भरौल चौक से आगे आने वाले रास्ते में गड्ढे के पास से युवती का दोनों चप्पल रास्ते पर पड़ा मिला।
अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर शव को यहां ठिकाना लगाया गया है। सिमरी व विशनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में लड़की का शव फेंकने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इधर, एसडीपीओ अमीत कुमार के साथ एफएसएल व टेक्निकल टीम के अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
प्रथम दृश्या में ये प्रतीत हो रहा है कि युवती की गला दबा कर हत्या के बाद शव को फेंका गया है। विशनपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। बताया गया है कि लाश की पहचान होने तक डीएमसीएच के शव गृह में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।
घटनास्थल पर प्राप्त साक्ष्य के साथ मृतका के फोटो व वीडियो ग्राफी की गई है।इस दौरान सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज रजक घटनास्थल पर मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…