Home Featured कार सवार ने छात्रों से मांगा साइड तो कर दी पिटाई, प्राथमिकी दर्ज।
October 19, 2024

कार सवार ने छात्रों से मांगा साइड तो कर दी पिटाई, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सड़क जाम के दौरान साइड मांगने पर कालेज के छात्र के द्वारा कार सवार व्यक्ति को जम कर पिटाई कर दिया और उसकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया शिवधारा की ओर से कार सवार व्यक्ति आ रहा था। होम गार्ड के कैम्प के पास सड़क थोड़ा जाम था, जहां पर कुछ असमाजिक तत्व के द्वारा गाड़ी को पीछे सो ठोक रहा था।

Advertisement
Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…