Home Featured एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ छह युवक गिरफ्तार।
October 23, 2024

एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ छह युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के पघारी गांव से पुलिस ने एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी पघारी गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस को यह सफलता बड़गांव थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण के मामले की जांच के दौरान मिली।

Advertisement

बड़गांव और बिरौल थाना पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश में पघारी गांव पहुंची थी, लेकिन सुराग नहीं मिलने पर बड़गांव पुलिस वापस लौट गई। बिरौल पुलिस जब लौट रही थी, तब रास्ते में एक घर में हो रहे शोरगुल सुनकर गाड़ी को रोका। शक हुआ और जब घर की तलाशी ली गई, तो वहां से एक पिस्टल और चार कारतूस के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी बड़गांव पुलिस ने पकड़ लिया। जहां बिरौल थाना ने बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी को मामले की जानकारी दी।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…