पुलिस अधिकारी एवं सिपाही के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ,सिपाही निशांत कुमार एवं अन्य एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीते मंगलवार को नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि एकराम खॉ को संध्या गश्ती के क्रम में समय करीब नौ बजे नगर थाना के प्र०पु०अ०नि० नीरज कुमार के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब के साथ सिपाही निशांत रंजन के सहयोग से नाका नं0-02 के पास पकड़ा गया हैं। उक्त जगह पहुँच कर पकड़ाए व्यक्ति में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र रूहेलागंज कैदराबाद वार्ड नं0-05 के निवासी राजदेव साह के पुत्र सोनू कुमार का तलाशी लिया गया।
तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से कुल-2.190 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में वि०वि० थाना कांड सं0-297/24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनिमय के अन्तर्गत प्राथ०अभि० 1. सोनू कुमार पे०-राजदेव साह, सा०-रूहेलागंज कैदराबाद वार्ड नं0-05, थाना-वि०वि० के विरूद्ध दर्ज किया गया हैं। उपरोक्त कांड में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार के फुफेरा भाई मधुबनी जिला के पतौना थाना क्षेत्र के नाहस, रूपौली निवासी उत्तम पूर्वे के पुत्र वीडियो कुमार वर्तमान में दरभंगा में रहने वाले द्वारा मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उनके भाई सोनू कुमार को नाका दो (कादिराबाद) के पास दो आदमी पकड कर रखा है, तथा बोल रहा है तीन लाख रूपया दो तब छोडगें। अंत में दो लाख तक की व्यवस्था कर नाका नं0-05 के पास आने के लिए बोला गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात कर नाका नाका पांच पर पैसा लेने आए एक व्यक्ति को पकडा गया, तथा पुछताछ की गयी। पुछताछ के क्रम उसने अपना नाम रमण कुमार, पिता-विनोद सहनी, मुहल्ला-किलाघाट, थाना-नगर, जिला-दरभंगा बताया गया। पुछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार को सिपाही निशांत कुमार एवं पु०अ०नि० नीरज कुमार के द्वारा पकड़ कर रखा गया था एवं पैसों की मांग किया जा रहा था।
इसी संबंध में वीडियो कुमार के द्वारा विश्वविद्यालय थाना में टंकित आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर गुरुवार को सिपाही निशांत कुमार एवं पु०अ०नि० नीरज कुमार, नगर थाना एवं 3. रमण कुमार पिता-विनोद सहनी, मुहल्ला-किलाघाट, थाना-नगर, जिला-दरभंगा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही हैं।
जबकि इसी कांड के आलोक में पुअनि नीरज कुमार को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एवं सिपाही निशांत कुमार का पूर्व में स्थानांतरण नगर थाना से जमालपुर थाना में किया गया था। आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप में पूर्व से निलंबित है।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…