चोरी का विरोध करने पर रीता सिंह पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने किया खुलासा।
दरभंगा: गत 20 अक्टूबर को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मुहल्ले में पूर्व निगम पार्षद रीता सिंह पर दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले से सनसनी मच गयी थी। इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए एक सप्ताह के अंदर इसका सफल उदभेदन कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर आरोपी विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष उपस्थापित कराया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। साथ ही टेक्निकल टीम की मदद ली गयी। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई।
घटना के कारण के संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त विधि विरुद्ध बालक ने आईफोन खरीदने केलिए अपनी मां के फोन पे एकाउंट से एक लाख रुपये अपने दोस्त के एकाउंट पर ट्रांसफर किया था। पर इसकी जानकारी मिल जाने पर माता पिता द्वारा डांट डपट किया गया।
माता पिता के डर से विधि विरुद्ध बालक स्कूल से ही भाग गया और घटना के दिन चोरी के नियत से रीता सिंह के घर मे घुसा था। पर श्रीमती सिंह ने देख लिया और विरोध किया। विरोध करने पर विधि विरुद्ध बालक द्वारा चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया गया और वह फरार हो गया था।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…