Home Featured चोरी का विरोध करने पर रीता सिंह पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने किया खुलासा।
2 weeks ago

चोरी का विरोध करने पर रीता सिंह पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने किया खुलासा।

दरभंगा: गत 20 अक्टूबर को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मुहल्ले में पूर्व निगम पार्षद रीता सिंह पर दिनदहाड़े हुए जानलेवा हमले से सनसनी मच गयी थी। इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए एक सप्ताह के अंदर इसका सफल उदभेदन कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर आरोपी विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष उपस्थापित कराया गया है।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। साथ ही टेक्निकल टीम की मदद ली गयी। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई।

Advertisement

घटना के कारण के संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त विधि विरुद्ध बालक ने आईफोन खरीदने केलिए अपनी मां के फोन पे एकाउंट से एक लाख रुपये अपने दोस्त के एकाउंट पर ट्रांसफर किया था। पर इसकी जानकारी मिल जाने पर माता पिता द्वारा डांट डपट किया गया।

Advertisement

माता पिता के डर से विधि विरुद्ध बालक स्कूल से ही भाग गया और घटना के दिन चोरी के नियत से रीता सिंह के घर मे घुसा था। पर श्रीमती सिंह ने देख लिया और विरोध किया। विरोध करने पर विधि विरुद्ध बालक द्वारा चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया गया और वह फरार हो गया था।

Share

Check Also

ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।

दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…