दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार रद्द हो रही फ्लाइटें, यात्रियों में आक्रोश।
दरभंगा: विमानों के परिचालन को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। विगत तीन दिनों से दरभंगा- दिल्ली रूट पर दो की बजाए एक ही विमान का परिचालन हो रहा है। शुक्रवार को दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 495 को खराब मौसम के वजह से दरभंगा एयरपोर्ट के बदले डायवर्ट कर उसे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करवा गया। वहां से पुन: यात्रियों को दिल्ली ले जाया गया। यानी यात्री दरभंगा नहीं पहुंच सके। दरभंगा से दिल्ली जाने वाले दूसरे विमान एसजी 8496 को मौसम खबर होने के कारण रद्द कर दिया गया । वहीं दरभंगा से कोलकत्ता जाने वाले और कोलकत्ता से दरभंगा आने वाले विमान को भी खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को 8 विमानों से 873 यात्रियों ने यात्रा की।
वहीं, स्पाइसजेट की ओर से मनमाना भाड़ा लिया जा रहा है। दिल्ली से दरभंगा 26 अक्टूबर को आने वाले यात्री 18,233 रुपए, 27 अक्टूबर को 14601 रुपए, 28 अक्टूबर को 13603 रुपए व 29 अक्टूबर को 12711 रुपए देने होंगे। बेंगलुरु से दरभंगा का भाड़ा 26 अक्टूबर को 34,748 रुपए, 27 अक्टूबर को 16844 रुपए, 28 अक्टूबर को 13648 रुपए और 29 अक्टूबर को 13484 रुपए देने होंगे। इसके अलावा मुंबई से दरभंगा आने वाले यात्री को 26 अक्टूबर को 22332 रुपए, 27 और 28 अक्टूबर को 16032 रुपए एवं 29 अक्टूबर को 14876 रुपए किराया देना होगा। लेकिन विमान रद्द होने के कारण यात्री दरभंगा के बजाए पटना एयरपोर्ट से यात्रा करना चाहते हैं।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…