देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रहमोतरा चौक से एक देसी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रतनपुरा गांव के रंजीत यादव के पुत्र गोलू कुमार यादव उर्फ सोनू के रूप में की गई। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा के मुताबिक बताया गया कि बीते गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर उक्त युवक भाग रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे खदेड़ते हुए धर दबोचा। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई। जहां उसके कमर से देसी कट्टा बरामद किय गया। वहीं, उसे गिरफ्त में लेकर थाने लाया गया एवं कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत में उसे भेज दिया गया।

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …