Home Featured अश्लील फोटो भेजकर दस लाख रुपए की मांग करने मामले में युवक गिरफ्तार।
3 days ago

अश्लील फोटो भेजकर दस लाख रुपए की मांग करने मामले में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: साइबर थाना की पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाले युवक को शनिवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

साइबर थाना के इन्स्पेक्टर विशाल कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बिरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने आवेदन दिया था कि किसी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर उनकी पत्नी का अश्लील फोटो भेजा और कहा कि यदि 10 लाख रुपए नहीं देंगे, तो विडियो व फोटो वायरल कर देंगे। कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर कॉल करने वाला व्यक्ति फोटो और वीडियो हटा दिया। वहीं इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो डाल दिया। व्हाट्सएप कॉलिंग कर लगातार बोल रहा था, पैसा नहीं देने पर रिश्तेदारों और गांव के लोगों को भेज देंगे। कुछ लोगों को उसके द्वारा भेजा भी गया। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप नंबर पर तहकीकात करने के बाद व्यक्ति की पहचान हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव के रहने वाले अब्दुल सत्तार के पुत्र अब्दुल असीम सिद्दीकी उर्फ सोहराब के रूप में हुई। इन्स्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सोहराब को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…