जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा: जमीन के विवाद में हुई मारपीट से घायल बुजुर्ग की मौत उपचार के दौरान हो गई। जबकि जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव निवासी गणेश महतो (62) के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि गणेश महतो का अपने सहोदर भाई सीताराम महतो,कृष्ण महतो और राजकुमार महतो से घर के रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर 24 अक्टूबर को कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। आरोपितों ने बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी रामदुलारी देवी (55) को भी जमकर पीटा। इसके बाद स्वजन ने दोनों घायल दंपति को डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां से सर में गंभीर चोट की वजह से गणेश महतो को पटना रेफर कर दिया। जिसके बाद स्वजन उनका उपचार बेलवागंज स्थित एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को गणेश महतो की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची लहेरियासराय थाने की पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
शनिवार को गणेश महतो के शव का पोस्टमार्टम कराने उनके दोनों पुत्र अरुण और वरुण महतो पहुंचे। बड़े पुत्र अरुण कुमार महतो ने रोते हुए बताया कि मामूली विवाद में चाचा और चचेरे भाईयों ने मेरे पिता की पीट कर हत्या कर दी। मां का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमलोग घर के बगल से गुजरने का रास्ता दें रहे हैं पर चाचा मकान तोड़कर बीच से रास्ता मांग है। जिस पर मेरे पिता गणेश महतो तैयार नहीं हुआ तो आरोपियों ने कुदाल, कुल्हाड़ी और चापाकल के हैंडल से उन्हें मारा और सर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम परिसर में आरोपितों के पुत्र और कई स्वजन भी पहुंच गए। जिन्हें मृतक के पुत्रों को सांत्वना देने की कोशिश की। जिस पर दोनों पुत्र आक्रोशित हो गए। कुछ देर तक दोनों पक्षों में तू-तू,में-में भी हुई,जिसे अन्य स्वजनों ने शांत करा दिया।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…