Home Featured धू धू कर जली स्कूल परिसर में खड़ी दो वैन, कोई हताहत नहीं।
2 days ago

धू धू कर जली स्कूल परिसर में खड़ी दो वैन, कोई हताहत नहीं।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: रविवार को शहर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जीएन गंज अवस्थित रोज पब्लिक स्कूल परिसर से आग की लपटें उठने लगी। इसे देखकर आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगों को लगा कि स्कूल की बिल्डिंग में आग लग गयी।

पास जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि परिसर में खड़ी स्कूल वैन में आग लगी है। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आग एक वैन से दूसरे वैन में भी पकड़ चुका था और दूसरा वैन भी जल गया।

Advertisement

लोगो ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण स्कूल बंद था और बच्चे नहीं थे। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement

हलांकि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर ही शायद कुछ तथ्य सामने आए। लोगों का कहना है कि घटना स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई या किसी शरारती तत्व की करतूत, यह सामने आना ही चाहिए।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…