सड़क पर गिर रहा क्षतिग्रस्त राजकिले की दीवाल का मलबा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा राज स्थित राज किले के सड़क किनारे अवस्थित ऊंची ऊंची दीवालें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। दीवाल का मलबा जब तब सड़क पर गिरता रहता है। सोमवार को एकबार फिर कुछ ऐसा ही दृश्य सामने आया। हालांकि गनीमत यह रहा कि कोई हताहत नही हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नाका न0 3 के सामने अवस्थित राज किले के दीवाल के ऊपरी भाग का कुछ मलबा सड़क पर अचानक गिरा। संयोगवश कोई भी उस समय वहां सड़क पर नहीं था। इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पर राहगीरों और स्थानीय लोगों में इस घटना से डर व्याप्त हो गया।
बताते चलें कि राजकिले की कई दीवाले जर्जर हो चुकी हैं और जबतब इनका मलबा गिरता रहता है। दीवार में पीपल आदि के पेड़ भी निकल चुके हैं। परंतु किसी प्रकार का मरम्मति कार्य न होने के कारण इनके क्षतिग्रस्त होने और कभी भी गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यदि शीघ्र इनकी मरम्मति का कार्य नहीं कराया गया तो यह कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…