Home Featured मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।
3 weeks ago

मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।

दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगवार को पंचायत के उपमुखिया सहित एक दर्जन वार्ड सदस्य सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए समाहरणालय पहुंचे गए।

Advertisement

इस दौरान वार्ड सदस्यों द्वारा एक दर्जन वार्ड सदस्य के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा गया।

दिए गए में आवेदन वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से पंचायत के मुखिया पति पुण्यानंद झा उर्फ पूनम झा एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत राज मझौलिया के मुखिया ममता देवी है। लेकिन दबंगता पूर्वक पंचायत का सारा काम कार्य उनके पति पुण्यानंद झा उर्फ पुनम झा के द्वारा संचालित किया जाता है। इसमें प्रखण्ड स्तर के पंचायत राज पदाधिकारी की सहभागिता होती है।

Advertisement

वार्ड सदस्यों ने कहा है कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुखिया पति के मेल में रहते है। वार्ड सदस्यों के द्वारा पूर्व में दिए गए सभी आवेदनों का लिपा पोती करके मुखिया एवं मुखिया पति, पंचायत सेवक,पंचायत रोजगार सेवक एवं मनरेगा के पीओ के पत्र में ही जिला को जाँच प्रतिवेदन कर देते है। वार्ड सदस्यों कि दुखरा को कोई भी प्रखण्ड स्तर पर सुनने को तैयार नहीं है।

Advertisement

वार्ड सदस्यों ने डीपीआरओ का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि 20 नवम्बर 2024 तक पंचायत राज मझौलिया के मुखिया द्वारा वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के मुखिया पंचायत सेवक रोजगार सेवक के द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जाँच जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी से नहीं कराई जाती है। तब तक वे सभी वार्ड सदस्यगण आयोजित होने वाले आम सभा, ग्राम सभा कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करते रहेंगे।

Advertisement

उनलोगों आरोप लगाया है कि मुखिया पति के सगे चचेरे भाई एवं भतिजे का ग्राम होरलपट्टी में स्थित गिट्टी, बालू, लोहा एवं सिमेन्ट का दुकान है। जिसकी मिली भगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है। इसलिए मनीष ट्रेडर्स के खाता, बही एवं पंचायत कार्यकारणी की योजना पंजी, चेक बुक, कैश बुक को जप्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…