मुखिया एवं बीपीआरओ के कार्यकलाप से क्षुब्ध होकर सभी वार्ड सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा।
दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगवार को पंचायत के उपमुखिया सहित एक दर्जन वार्ड सदस्य सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए समाहरणालय पहुंचे गए।
इस दौरान वार्ड सदस्यों द्वारा एक दर्जन वार्ड सदस्य के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा गया।
दिए गए में आवेदन वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से पंचायत के मुखिया पति पुण्यानंद झा उर्फ पूनम झा एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत राज मझौलिया के मुखिया ममता देवी है। लेकिन दबंगता पूर्वक पंचायत का सारा काम कार्य उनके पति पुण्यानंद झा उर्फ पुनम झा के द्वारा संचालित किया जाता है। इसमें प्रखण्ड स्तर के पंचायत राज पदाधिकारी की सहभागिता होती है।
वार्ड सदस्यों ने कहा है कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुखिया पति के मेल में रहते है। वार्ड सदस्यों के द्वारा पूर्व में दिए गए सभी आवेदनों का लिपा पोती करके मुखिया एवं मुखिया पति, पंचायत सेवक,पंचायत रोजगार सेवक एवं मनरेगा के पीओ के पत्र में ही जिला को जाँच प्रतिवेदन कर देते है। वार्ड सदस्यों कि दुखरा को कोई भी प्रखण्ड स्तर पर सुनने को तैयार नहीं है।
वार्ड सदस्यों ने डीपीआरओ का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि 20 नवम्बर 2024 तक पंचायत राज मझौलिया के मुखिया द्वारा वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के मुखिया पंचायत सेवक रोजगार सेवक के द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जाँच जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी से नहीं कराई जाती है। तब तक वे सभी वार्ड सदस्यगण आयोजित होने वाले आम सभा, ग्राम सभा कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार करते रहेंगे।
उनलोगों आरोप लगाया है कि मुखिया पति के सगे चचेरे भाई एवं भतिजे का ग्राम होरलपट्टी में स्थित गिट्टी, बालू, लोहा एवं सिमेन्ट का दुकान है। जिसकी मिली भगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है। इसलिए मनीष ट्रेडर्स के खाता, बही एवं पंचायत कार्यकारणी की योजना पंजी, चेक बुक, कैश बुक को जप्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…