Home Featured सड़क किनारे मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
November 1, 2024

सड़क किनारे मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

दरभंगा: गौसा घाट मंथ मुख्य सड़क किनारे मधुबनी के सकरी के वार्ड-15 निवासी रामसेवक यादव के 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का शव मिला है। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी।

Advertisement

पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएमसीएच में युवक के लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement

मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि उनका बेटा रौशन बुधवार दोपहर दीपावली की छुट्टी में अपने घर कारीगर की बाइक लेकर आया था। कारीगर का फोन आया और वो लगभग 3:00 बजे चला गया। वह बोल रहा था कि छठ में इस बार छुट्टी देगा तब भी नहीं आएंगे।

Advertisement

पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएमसीएच में युवक के लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि मेरा बेटा रौशन बुधवार दोपहर दीपावली की छुट्टी में अपने घर कारीगर की बाइक लेकर आया था। कारीगर का फोन आया और वो लगभग 3:00 बजे चला गया। वह बोल रहा था कि छठ में इस बार छुट्टी देगा तब भी नहीं आएंगे।

Advertisement

मृतक की मां का कहना है कि बेटा पिछले दो महीने से एक निजी स्कूलों में टिफिन पैक करने का काम करता था। वहां खाना बनाने वाले कारीगर से लगातार इसकी बात हो रही थी। उसी ने इसे बुलाया। अगली सुबह युवक का शव मठ में पड़ा हुआ मिला।

मृतक की चाची गीता देवी ने बताया कि हत्या की गई है। इसमें कारीगर का ही हाथ है। कारीगर ने ही हत्या कर उसके शव को फेंक दिया है। मृतक की नानी व अन्य परिजनों का भी यही कहना है कि रौशन की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई उसकी हत्या की गई है।

मधुबनी जिला के सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृश्यया सड़क हादसा प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…