Home Featured नवविवाहिताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को दें प्राथमिकता : डीएम।
4 weeks ago

नवविवाहिताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को दें प्राथमिकता : डीएम।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बैठक हुई।

Advertisement

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की अहर्ता तिथि 01-01-2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।

Advertisement

उन्होंने प्रखंड एवं विधानसभा स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिए, साथ ही प्रारूप – 09,10 एवं 11-ए एवं 11-बी उपलब्ध कराने को कहा। बीएलओ के बीच प्रारूप निर्वाचक सूची का वितरण एवं वितरण पंजी का संधारण करा लेने को कहा। जिलाधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों का सत्यापन करा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि 01-01-2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो जाएगी, उनके नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु हो गई है तथा जो दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाए। जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात कम है वहां के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ध्यान दें। इसके लिए नव विवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता दें। नए मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु बीएलओ सही ढंग से काम करें, इसकी समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाए। उन्होंने युवा मतदाता एवं महिला मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को, दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक, दावा आपत्तियों का निपटान हेतु 24 दिसंबर 2024, एवं मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभुनाथ झा, डीसीएलआर, बेनीपुर, बिरौल आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…