आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक की मौत।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरूख गांव में आपसी रंजिश में सोमवार को हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई।
घटना के संबंध में ग्रामीणो ने बताया उक्त की मो. जाकीर और नाजिम के बीच हुई आपसी रंजिश में नाजिम द्वारा बांस की टोटा से सिर पर मारने से जाकीर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। लोगों ने जाकिर को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
तत्काल पुलिस ने कारवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने बताया कि सूचना मिली की उक्त गांव में आपसी रंजिश के कारण नाजिम और जाकिर के बीच में मारपीट हुई। जिसमें नाजिम ने बांस कि टोटा से जाकिर के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वे बुरी तरह जख़्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर ले गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…