डीएमसीएच के इमरजेंसी में घायल को लेकर परिजनों ने घंटे भर किया इंतजार, नहीं हो पाया इलाज।
दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव के टारा चौक परशनिवार को तेज गति से अनियंत्रित होकर एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे पेड़ में जाकर टकरा गए। इसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।
डीएमसीएच में लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद मायूस होकर परिजन वहां से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ज़ख्मियों को लेकर चले गए। जख्मियों की पहचान उघरा गांव निवासी ललित महतो का पुत्र भोला महतो और गोविंद महतो के रूप में हुई है।
ललित महतो ने बताया कि उनका बेटा भोला महतो और गोविंद महतो बाइक से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसके इलाज को लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे हैं। पर्ची भी कटा लिया है। एक घंटा हो गया पर कोई देखने नहीं आ रहा है।
मरीज के साथ अस्पताल में पहुंचे उसके एक मित्र ने बताया कि जब पेशेंट को लेकर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास गए तो पहले चार नंबर, फिर 6 नंबर, फिर 16 नंबर कमरे में जाने को कहा गया। कहीं भी चिकित्सक या उपचार करने के लिए लोग मौजूद नहीं थे।
इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में परिजनों को खुद से ही मरीजों को वार्ड तक लेकर आना होता है। अगर वे मरीज को लेकर वार्ड में आएंगे तो इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…