Home Featured डीएमसीएच के इमरजेंसी में घायल को लेकर परिजनों ने घंटे भर किया इंतजार, नहीं हो पाया इलाज।
November 9, 2024

डीएमसीएच के इमरजेंसी में घायल को लेकर परिजनों ने घंटे भर किया इंतजार, नहीं हो पाया इलाज।

दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव के टारा चौक परशनिवार को तेज गति से अनियंत्रित होकर एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क किनारे पेड़ में जाकर टकरा गए। इसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।

Advertisement

डीएमसीएच में लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद मायूस होकर परिजन वहां से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ज़ख्मियों को लेकर चले गए। जख्मियों की पहचान उघरा गांव निवासी ललित महतो का पुत्र भोला महतो और गोविंद महतो के रूप में हुई है।

Advertisement

ललित महतो ने बताया कि उनका बेटा भोला महतो और गोविंद महतो बाइक से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसके इलाज को लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे हैं। पर्ची भी कटा लिया है। एक घंटा हो गया पर कोई देखने नहीं आ रहा है।

Advertisement

मरीज के साथ अस्पताल में पहुंचे उसके एक मित्र ने बताया कि जब पेशेंट को लेकर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास गए तो पहले चार नंबर, फिर 6 नंबर, फिर 16 नंबर कमरे में जाने को कहा गया। कहीं भी चिकित्सक या उपचार करने के लिए लोग मौजूद नहीं थे।

Advertisement

इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में परिजनों को खुद से ही मरीजों को वार्ड तक लेकर आना होता है। अगर वे मरीज को लेकर वार्ड में आएंगे तो इलाज किया जाएगा।

Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …