Home Featured कांग्रेस-राजद ने मिथिला को पंगु बनाकर रखा : सांसद।
19 hours ago

कांग्रेस-राजद ने मिथिला को पंगु बनाकर रखा : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि आजादी के लंबे समय के बाद भी मिथिला क्षेत्र को कांग्रेस-राजद ने पंगु बनाकर रख दिया था, लेकिन भाजपा और एनडीए की सरकार ने सत्ता में आते ही यहां के विकास का जो मापदंड तैयार किया।

Advertisement

पीएम मोदी उस हर मापदंड को पूरा कर रहे है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास कार्यक्रम उस मापदंड का उदाहरण है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में शोभन अवस्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार की जमकर सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि यह एम्स यहां के विकास को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करेगा और साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों को स्वास्थ्य सेवा के मुद्दे पर वरदान साबित होगा।

Advertisement

मंचस्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि इस एम्स की स्वीकृति से लेकर अभी तक सभी वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने में पीएम मोदी तथा एनडीए सरकार के साथ-साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए मिथिला के लोग सदैव उनका आभारी रहेंगे। सांसद डॉ. ठाकुर ने बिहार तथा देश के एनडीए के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में मंच से एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया में आए बयानों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार का दूसरा दरभंगा एम्स मोदी की देन है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने सभा में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि एयरपोर्ट, आइटीपार्क, तारामंडल, मेट्रो की स्वीकृति, आमस-दरभंगा हाइवे जैसी दर्जनों उपलब्धियां मिथिला के प्रति पीएम की प्रतिबद्धता को जगजाहिर करती है। शिलान्यास कार्यक्रम के सभा मंच पर सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मखाना का माला, चादर और मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Share

Check Also

भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।

दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणो…