भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।
दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने जमकर युवक की पिटाई कर रात भर बांध कर रखा। पशु स्वामी सौदागर मुखिया ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे चोर मेरा भैंस चोरी कर ले जा रहा था। भैंस को ले जाते देख भैंस का बच्चा जोड़-जोड़ से आवाज किया। मेरा नींद खुली तो देखा कि एक युवक भैंस को रस्सी पकड़ कर खींच रहा है। हमने उस चोर को दौर कर पकड़ा उस समय चोर ने मेरे आंख पर मुक्के से वार किया। हमने चोर को पकड़कर अपने भाई व परोस वाले को आवाज दिया। आवाज सुनकर भाई दौर कर आया। फिर हम उस चोर को पकड़कर रात भर बांध कर रखा। युवक अपनी पहचान बहादुरपुर के डगरसाम गांव निवासी स्व गुलाम रसूल के 19 वर्षीय पुत्र मो. चांद के रूप में बताई।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…