प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स सहित 12 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली प्रोजेक्ट्स की शुरुआत।
दरभंगा: प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए। प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स की नींव रखी। शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री ने शोभन बायपास पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। कहा, ‘शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
पीएम ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है। बीमारी भी इसी वर्ग को प्रभावित करती है। घर में कोई बीमार पड़ता है तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। एनडीए सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला।’
इससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर एम्स बनवाएंगे।’ उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।’
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…