मांगों को लेकर पेंशनर एसोसिएशन ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: नई पेंशन योजना को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने एवं अन्य मांगों को लेकर दरभंगा जिला पेंशनर एसोसिएशन के तत्वाधान में डीएम के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में प्रस्थान कर टावर होते हुए डीएम के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव नरेंद्र मंडल ने कहा की केंद्र की सरकार पेंशनरों के साथ जुल्म कर रही है पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं कर रही है। कोरोना काल में 18 महीने का अवरुद्ध महंगाई भत्ता का भुगतान भी नहीं हो रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल यात्रा में मिलने वाली सुविधा को बहाल करने तथा प्रत्येक 5 वर्षों पर पेंशन पुनरीक्षण करने एवं आठवां पेंशन आयोग के गठन करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से किया।
जिला अराजपत्रित महासंघ महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि सभी पेंशन भोगी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना मे शामिल करने ,चिकित्सा भत्ता ₹5000 देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्य राज्य की भांति पेंशन राशि में वृद्धि करने, पेंशन भोगी को आयकर कटौती पर रोक लगाने की मांगों पर बल दिया। पेंशनर नेता विद्यानंद मिश्र फकीरा पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन आदि का भुगतान करने, महंगाई पर रोक लगाने, उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार पेंशन रूपांतरण की कटौती राशि की अवधि 15 साल से घटकर 10 वर्ष 8 महीना करने की मांग सरकार से की।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…