मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार।
दरभंगा: बड़गांव थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि नाबालिग लड़की के साथ अधेड़ व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गांव में रात भर हाई वॉल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसकी भनक बड़गांव पुलिस को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई है। पीड़िता को उसके परिजन इलाज के लिए पीएचसी बरदाहा (बौराम) ले गए। जहां चिकित्सक डॉ. बंसत कुमार ने प्रारंभिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया।

इधर, बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी मो. हकीम (50 वर्ष) जो मो. फूलो का पुत्र है, उसे उसके ग्राम मनसारा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पीड़िता लड़की को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है।

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …