निर्माण कंपनी के मुंशी सहित तीन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत चूनाभट्ठी निवासी रंजीत शर्मा की मौत को लेकर गुरुवार को मृतक के पुत्र श्रीकांत शर्मा के लिखती आवेदन पर बाबा हंस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के तीन कर्मी क्रमश: विक्की साह, रोहित पासवान, प्रकाश पासवान और कम्पनी के मुंशी मो शरीफ के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह में लगभग 10 बजे दिन में बेलादुल्लाह कंगवा गुमटी के पास वार्ड 3 निवासी विक्की साह, रोहित पासवान और प्रकाश पासवान के द्वारा आरओबी निर्माण कर रही बाब हंस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मुंशी मो. शरीफ के कहने पर मेरे पिता जी को बोला कि यहां से अपना मकान तोड़कर हटाओ नहीं तो जान से मार देगें। हमलोग बोले कि ठीक है यहां से हटा लेंगे। इसी बात पर तीनों मेरे पिता जी को पकड़कर जमीन पर तीन चार बार पटक दिया तथा लात मुक्का से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिस के बाद वे वहीं पर बेहोश हो गए। उन्हें बेहोशी हालत में ही उठा कर वहां से इलाज के लिए डीएमसीएच ले जा रहे थे। इसी बीच मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…