जिला के 215 पंचायतों में खेल मैदान बनाने को लेकर जगह चयनित।
दरभंगा: ग्रामीण इलाकों में खेलकूद के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार तथा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा के लिए जिले की 308 पंचायतों में खेल मैदान का विकास किया जाएगा। एक खेल मैदान के निर्माण पर 9 लाख 99 हजार खर्च किए जाएंगे। प्राथमिकता स्कूल व कॉलेजों के खेल मैदान को दिया जाएगा। विभागीय मॉडल प्राक्कलन के अनुसार तीन प्रकार के खेल मैदान होंगे। एक एक एकड़ से कम, दूसरा एक से डेढ़ एकड़ व तीसरा 4 एकड़ रकबा वाली भूमि पर खेल मैदान बनाया जाएगा। सबसे छोटे खेल मैदान के लिए 170 फीट X 170 फीट के समतल भूखंड चाहिए। जिसमें न्यूनतम 4 खेल बास्केटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन एवं रनिंग ट्रैक का प्रावधान होगा। साथ ही बड़े भूखंडों में अधिक खेलों के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। इस संबंध में मनरेगा की डीपीएम अमना जोहरा ने बताया कि हम लोग अपने स्तर से सभी प्रखंडों के पीओ से पंचायत मुखिया के साथ बैठक कर जमीन चिन्हित कर रहे हैं। 215 पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। शेष में जारी है।
सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण दो चरणों में कराया जाएगा। इसको लेकर जिले की 308 पंचायतों में से 215 पंचायत में खेल मैदान के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है । प्रथम चरण में खेल कूद की आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा,जबकि दूसरे चरण में सृजित खेल सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना एवं पंचायती राज विभाग की वित्त आयोग निधि से राशि का प्रावधान किया गया है।
डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने बताया कि खेल मैदान निर्माण के लिए सरकारी विद्यालयों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन जिन पंचायतों के विद्यालयों में उपयुक्त भूमि नहीं है वहां अन्य सरकारी भूमि पर भी खेल मैदान का निर्माण किया जा सकेगा। खेल मैदान की सभी योजनाओं का शुभारंभ दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाएगा। सभी आवश्यक तैयारियां इस माह के अंत तक पूर्ण कर ली जाएगी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…