केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।
दरभंगा: राज मैदान में 29 नवंबर को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचेंगी। यहां विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण किया जाएगा। रविवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन सहित एसडीपीओ सदर अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने राज परिसर में बन रहे विशाल पंडाल और स्टालों सहित पार्किंग स्थलों का जायजा लिया।
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि आगामी 29 नवंबर के लिए प्रस्तावित ऋण वितरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके दौरान लगने वाले भीड़ के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री के आने की भी संभावना है। जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा।
इधर, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को 2:30 बजे हेलिकॉप्टर से राज मैदान में पहुंचेंगी। इसके बाद शहर के बलभद्रपुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फीता काटकर वित्त मंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगी।
बता दें कि इस उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 1300 करोड़ से अधिक का ऋण बांटे जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज मैदान में केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा कृषि ऋण, उद्योग ऋण, मुद्रा ऋण व वाहनों के लिए ऋण लगभग 45000 लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…