Home Featured केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।
7 hours ago

केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

दरभंगा: राज मैदान में 29 नवंबर को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचेंगी। यहां विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण किया जाएगा। रविवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन सहित एसडीपीओ सदर अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने राज परिसर में बन रहे विशाल पंडाल और स्टालों सहित पार्किंग स्थलों का जायजा लिया।

Advertisement

डीएम राजीव रौशन ने बताया कि आगामी 29 नवंबर के लिए प्रस्तावित ऋण वितरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके दौरान लगने वाले भीड़ के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री के आने की भी संभावना है। जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा।

Advertisement

इधर, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को 2:30 बजे हेलिकॉप्टर से राज मैदान में पहुंचेंगी। इसके बाद शहर के बलभद्रपुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फीता काटकर वित्त मंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगी।

Advertisement

बता दें कि इस उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 1300 करोड़ से अधिक का ऋण बांटे जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज मैदान में केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा कृषि ऋण, उद्योग ऋण, मुद्रा ऋण व वाहनों के लिए ऋण लगभग 45000 लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।

Share

Check Also

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …