सड़क निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा, मधुबनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। एमएसयू के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला प्रभारी अमित मिश्रा के नेतृत्व में प्रखण्ड के मझिगामा पंचायत के भोजपट्टी गांव के सड़क निर्माण को लेकर रनवे चौक से प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिकार मार्च निकल गया।
उसके बाद प्रतिकार मार्च धरना में प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर तब्दील हो गया। एमएसयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी भोजपट्टी पंचायत में रोड नहीं बना पाई यह सरकार की नाकामी है। सत्ता में जो बैठे हुए सांसद, विधायक हैं वह पूर्णतया जिम्मेदार हैं।
मधुबनी जिलाध्यक्ष अंकित आजाद ने कहा कि आने वाला समय में हमारी मांग पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो मधुबनी सांसद और केवटी विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जायेगा। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि प्रतिकार मार्च धरना प्रदर्शन और सांसद, विधायक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन यदि नहीं जगा तो हम लोग दरभंगा डीएम आवास को घेरने का काम करेंगे। अविनाश भारद्वाज, सौरभ सिंह, प्रवीण झा आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…