नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान।
दरभंगा: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए लाइव वीडियो प्रसारण कार्यक्रम के आलोक में आज 27 नवंबर को डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हजारों जीविका दीदियां ने जागरूकता रैली, रंगोली, गोष्टी व शपथ कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ.डीपीएम ऋचा गार्गी ने कहा कि बिहार में जीविका दीदियों की मांग पर ही शराबबंदी लागू की गई थी और इसका सकारात्मक प्रभाव सभी के जीवन में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से राज्य में महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों में कमी आई है और समाज में शांति और सद्भावना बढ़ी है।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि कार्यक्रम में पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से सामुदायिक संगठनों में शराब और नशा सेवन के दुष्प्रभावों को विभिन्न विडियो के माध्यम से दिखा कर जीविका दीदियों को जागरूक किया गया। उन्होंने शराबबंदी का फायदा बताते हुए कहा कि घरेलू हिंसा, झगड़ा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। शपथ लेती जीविका दीदियां।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…