Home Featured नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान।
7 days ago

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों ने चलाया जागरूकता अभियान।

दरभंगा: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए लाइव वीडियो प्रसारण कार्यक्रम के आलोक में आज 27 नवंबर को डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

हजारों जीविका दीदियां ने जागरूकता रैली, रंगोली, गोष्टी व शपथ कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ.डीपीएम ऋचा गार्गी ने कहा कि बिहार में जीविका दीदियों की मांग पर ही शराबबंदी लागू की गई थी और इसका सकारात्मक प्रभाव सभी के जीवन में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से राज्य में महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों में कमी आई है और समाज में शांति और सद्भावना बढ़ी है।

Advertisement

संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि कार्यक्रम में पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से सामुदायिक संगठनों में शराब और नशा सेवन के दुष्प्रभावों को विभिन्न विडियो के माध्यम से दिखा कर जीविका दीदियों को जागरूक किया गया। उन्होंने शराबबंदी का फायदा बताते हुए कहा कि घरेलू हिंसा, झगड़ा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। शपथ लेती जीविका दीदियां।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…