Home Featured बिजली विभाग की लापरवाही से झुलसा लाइन मैन, गंभीर हालत में भर्ती।
7 days ago

बिजली विभाग की लापरवाही से झुलसा लाइन मैन, गंभीर हालत में भर्ती।

दरभंगा : शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला स्थित रंग फैक्ट्री के निकट ट्रांसफर को दुरुस्त कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। जिससे झुलसकर वो नीचे नाले में गिरकर बेहोश हो गया।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बुरी तरह झुलसे लाइनमैन को नाले से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती कराया है। हादसा बुधवार शाम हुई है। लाइनमैन मधुबनी जिला निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ पंडित जी (45) बताएं जाते हैं। जो विद्युत विभाग के द्वारा मदारपुर मोहल्ले में लाइनमैन के तौर पर तैनात है।

Advertisement

घटना पर प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइन मैन ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान पावर हाउस से लाइन चालू कर दिया गया। इसके कारण उसको झटका लगी और नाले में गिर गया।

Advertisement

बताया जाता है कि हादसे की खबर पर विद्युत विभाग के दर्जनों कर्मी डीएमसीएच पहुंचे और जख्मी के स्वजन को सूचित किया। फिलहाल गंभीर अवस्था में लाइनमैन का उपचार डीएमसीएच इमरजेंसी में चल रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…