निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राज मैदान में प्रस्तावित है। इस दौरान जुटने वाले लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने बस, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।
मीडिया और सरकारी अधिकारी के लिए भी पार्किंग स्थल अलग से निर्धारित किया गया है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए कई रूट को डायवर्ट किया गया है। इनमें बिरौल और बेनीपुर से आने वाली बसें गंज चौक से पेट्रोल पंप से यू टर्न होकर वहीं पार्क होगी।
घड़ौरा मोर बेनीपुर से डायवर्ट होकर नेहरा सकरी होते हुए दिल्ली मोर ओवर ब्रिज के ऊपर से होते हुए बस बाजार समिति या कैदराबाद बस स्टैंड में पार्क होगी। सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से आने वाली बसें मब्बी थाना के पास से डायवर्ट होकर बाजार समिति कैदराबाद स्थित नया और पुराना बस स्टैंड में पार्क होगी।
मधुबनी मनिगाछी से आने वाली बसें दिल्ली मोड़ से ओवर ब्रिज होते हुए कादीराबाद बस स्टैंड व उसके ठीक सामने अवस्थित पुराना बंद पड़े बस स्टैंड बाजार समिति में पार्क करेगी। कमतौल से आने वाली बसें मारुति नेक्सा के शोरूम के सामने होते हुए बाजार समिति कैदराबाद बस स्टैंड में पार्क करेगी।
समस्तीपुर बिशनपुर से आने वाली बस एकं मोड़ से बाएं घूम कर शोभन चौक शिवधारा होते हुए बाजार समिति कादीराबाद बस स्टैंड में पार्क होगी। बहेरी, हायाघाट, चट्टी चौक, पंडा सराय लहेरियासराय से आने वाली बस नाका नंबर-6 से होकर डीएमसीएच दरभंगा के मैदान में पार्क होगी। हाजमा चौराहा से बाएं होकर एकमी शोभन शिवधारा बाजार होते हुए बाजार समिति कादीराबाद बस स्टैंड में पार्क करेंगे।
एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि 29 नवंबर को वित्त मंत्री के आगमन से कुछ देर पहले से कार्यक्रम होने तक बेला मोड़ के पास से सड़क दोनों साइड पूरी तरह से बंद रहेगा। भंडार चौक के पास सड़क पूरी तरह से बंद रहेगा। एनएमटीएम कॉलेज जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
श्यामा मंदिर रोड बंद रहेगा। दरभंगा टावर से हसन चौक आने वाली सड़क हसन चौक के पास दोनों ओर बंद रहेगी। किला के पहले नाका नंबर तीन की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। राजकुमार साहब की आवास तक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। डब्ल्यूईटी मोर के पास एसबीआई बैंक की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। पॉलिटेक्निक चौक पर दोनों तरफ से सड़क बंद रहेगी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…