Home Featured निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
7 hours ago

निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।

दरभंगा:  शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम   विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राज मैदान में प्रस्तावित है। इस दौरान जुटने वाले लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने बस, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।

Advertisement

मीडिया और सरकारी अधिकारी के लिए भी पार्किंग स्थल अलग से निर्धारित किया गया है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए कई रूट को डायवर्ट किया गया है। इनमें बिरौल और बेनीपुर से आने वाली बसें गंज चौक से पेट्रोल पंप से यू टर्न होकर वहीं पार्क होगी।

Advertisement

घड़ौरा मोर बेनीपुर से डायवर्ट होकर नेहरा सकरी होते हुए दिल्ली मोर ओवर ब्रिज के ऊपर से होते हुए बस बाजार समिति या कैदराबाद बस स्टैंड में पार्क होगी। सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से आने वाली बसें मब्बी थाना के पास से डायवर्ट होकर बाजार समिति कैदराबाद स्थित नया और पुराना बस स्टैंड में पार्क होगी।

Advertisement

मधुबनी मनिगाछी से आने वाली बसें दिल्ली मोड़ से ओवर ब्रिज होते हुए कादीराबाद बस स्टैंड व उसके ठीक सामने अवस्थित पुराना बंद पड़े बस स्टैंड बाजार समिति में पार्क करेगी। कमतौल से आने वाली बसें मारुति नेक्सा के शोरूम के सामने होते हुए बाजार समिति कैदराबाद बस स्टैंड में पार्क करेगी।

समस्तीपुर बिशनपुर से आने वाली बस एकं मोड़ से बाएं घूम कर शोभन चौक शिवधारा होते हुए बाजार समिति कादीराबाद बस स्टैंड में पार्क होगी। बहेरी, हायाघाट, चट्टी चौक, पंडा सराय लहेरियासराय से आने वाली बस नाका नंबर-6 से होकर डीएमसीएच दरभंगा के मैदान में पार्क होगी। हाजमा चौराहा से बाएं होकर एकमी शोभन शिवधारा बाजार होते हुए बाजार समिति कादीराबाद बस स्टैंड में पार्क करेंगे।

Advertisement

एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि 29 नवंबर को वित्त मंत्री के आगमन से कुछ देर पहले से कार्यक्रम होने तक बेला मोड़ के पास से सड़क दोनों साइड पूरी तरह से बंद रहेगा। भंडार चौक के पास सड़क पूरी तरह से बंद रहेगा। एनएमटीएम कॉलेज जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।

श्यामा मंदिर रोड बंद रहेगा। दरभंगा टावर से हसन चौक आने वाली सड़क हसन चौक के पास दोनों ओर बंद रहेगी। किला के पहले नाका नंबर तीन की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। राजकुमार साहब की आवास तक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। डब्ल्यूईटी मोर के पास एसबीआई बैंक की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। पॉलिटेक्निक चौक पर दोनों तरफ से सड़क बंद रहेगी।

Share

Check Also

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन की तैयारियां पूरी, मिथिला हाट में करेंगी रात्रि विश्राम।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दरभंगा आएंगी। …