Home Featured शहर के सात ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
2 days ago

शहर के सात ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली की समस्या नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए ठंड में ही बिजली से जुड़े कार्य किया जा रहा है। ताकि आने वाले गर्मी में बिजली की अपूर्ति प्रभावित नहीं हो सकें। इसके क्रम में शुक्रवार को कई जगहों पर बिजली से जुड़े हुए कार्य किया जाएगा।

Advertisement

दोनार फीडर से वुडवाइन स्कूल के बीच में 200 केवीए और 4 नंबर फीडर से पारस हॉस्पिटल के बीच में 200 केवीए, थर्ड ग्रेड कॉलोनी के पास 200 केवीए एवं होटल इलाइट के पास 200 केवीए ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रांसफार्मर से जंफर खोल कर कार्य किया जाएगा। जिसके कारण कुल 5 ट्रांसफार्मर का विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। इसके कारण अल्लपट्टी नियर दुर्गा मंदिर, थर्ड ग्रेड कॉलोनी, अल्लपट्टी संजीवनी होटल इत्यादि के आस-पास के लोगों की लाइन बाधित रहेगी। वहीं, सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 33/11 केवी लक्ष्मी सागर पीएसएस से निकलने वाली गैस गोदाम फीडर में एलटी व 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

दोनार के सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे तक 11 केवी स्टेशन फीडर एवं 11 केवी इमरजेंसी फीडर से जुड़े 7 ट्रांसफार्मर के अंतर्गत पंसारी पेट्रोल पंप से मिर्जापुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण मिर्जापुर चौक, पूनम सिनेमा रोड, जानकी होटल गली, बाराती गैरेज, ओमेगा गली का विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…