Home Featured जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
6 hours ago

जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।

दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्टी थाना क्षेत्र में फंदे से लटकी हुई लाश एवं बिरौल थाना क्षेत्र में बालू के डेढ़ पर एक युवक का शव बरामद हुआ था। अब नगर थाना क्षेत्र में हराही तालाब के नजदीक एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

Advertisement

इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक वृद्ध को अक्सर हराही तालाब के पास देखा जाता था, लेकिन पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। 72 घंटे तक शव को पोस्टमॉर्टम विभाग में रखा जाएगा, ताकि पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

Advertisement
Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …