जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्टी थाना क्षेत्र में फंदे से लटकी हुई लाश एवं बिरौल थाना क्षेत्र में बालू के डेढ़ पर एक युवक का शव बरामद हुआ था। अब नगर थाना क्षेत्र में हराही तालाब के नजदीक एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक वृद्ध को अक्सर हराही तालाब के पास देखा जाता था, लेकिन पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। 72 घंटे तक शव को पोस्टमॉर्टम विभाग में रखा जाएगा, ताकि पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …