सॉकर से पीट-पीटकर दवा दुकानदार की हत्या, रेलवे ट्रैक के निकट मिली लाश।
दरभंगा: दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यवसायी की पीट- पीटकर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के निकट फेंकने का मामला सामने आया है।
घटना सोमवार की रात मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर रेलवे गुमटी के निकट हुई है। मृतक नारायणपुर गांव निवासी महेश प्रसाद साहु का पुत्र मनोज कुमार साहु (35) बताया जाता है। परिजन दो पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि मनोज करीब दो साल से नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गाँव में दवा दुकान करते थे और साथ में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम भी करते थे। प्रतिदिन रात 8 बजे दुकान बंद करके घर आ जाते थे। रात जब 9.28 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर फोन किए। लगातार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाए तो अंदेशा हो गया। उसके बाद मकान मालिक को फोन किए तो बताया कि 8.30 बजे ही दुकान बंद कर घर चले गए हैं। इसी बीच पता चला कि उनके पुत्र की रॉड से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस स्वजन के बयान पर मामला दर्जकर कार्रवाई में जुटी हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर मनिगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौके से एक सॉकर वाला रॉड भी बरामद किया गया है। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल टीम भी पहुंच रही है।
गायनिक वार्ड से गायब हुई शिक्षक की बाइक, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज।
दरभंगा : डीएमसीएच में चोर-उच्चकों की कारस्तानी से मरीजों व स्वजन की मुश्किलें बढ़ी हुई है। …