Home Featured सॉकर से पीट-पीटकर दवा दुकानदार की हत्या, रेलवे ट्रैक के निकट मिली लाश।
4 weeks ago

सॉकर से पीट-पीटकर दवा दुकानदार की हत्या, रेलवे ट्रैक के निकट मिली लाश।

दरभंगा: दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यवसायी की पीट- पीटकर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के निकट फेंकने का मामला सामने आया है।

Advertisement

घटना सोमवार की रात मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनोखर रेलवे गुमटी के निकट हुई है। मृतक नारायणपुर गांव निवासी महेश प्रसाद साहु का पुत्र मनोज कुमार साहु (35) बताया जाता है। परिजन दो पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि मनोज करीब दो साल से नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गाँव में दवा दुकान करते थे और साथ में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में काम भी करते थे। प्रतिदिन रात 8 बजे दुकान बंद करके घर आ जाते थे। रात जब 9.28 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर फोन किए। लगातार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाए तो अंदेशा हो गया। उसके बाद मकान मालिक को फोन किए तो बताया कि 8.30 बजे ही दुकान बंद कर घर चले गए हैं। इसी बीच पता चला कि उनके पुत्र की रॉड से मारकर किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस स्वजन के बयान पर मामला दर्जकर कार्रवाई में जुटी हैं।

Advertisement

इस बाबत पूछे जाने पर मनिगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मौके से एक सॉकर वाला रॉड भी बरामद किया गया है। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल टीम भी पहुंच रही है।

Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…