Home Featured अनियंत्रित सोलह चक्का ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत।
4 weeks ago

अनियंत्रित सोलह चक्का ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: तेज रफ्तार 16 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के रॉन्ग साइड चला गया। सामने बाइक सवार युवक और युवती आ रहे थे। बाइक की भी रफ्तार काफी तेज थी। इस बीच ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया।

Advertisement

मृतक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के बिरखौली निवासी महेश यादव के 25 वर्षीय बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है। घायल केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा गांव निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर की 25 वर्षीया बेटी वंदना भारती है। दोनों बाइक से कहां जा रहे थे, दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये अभी क्लियर नहीं है। घटना एनएच-27 दरभंगा-सकरी हाईवे पर दिल्ली रेस्टोरेंट के पास की है।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद भालपट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों फरार हो गए।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी लगा था, जिसमें हादसा कैसे हुआ देखा जा सकता है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

Advertisement

मृतक के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि 16 चक्का ट्रक 11:00 के आसपास रॉन्ग साइड से आया और राकेश कुमार को कुचल दिया। घायलों को पहले इलाज के लिए सकरी के रामशिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच लाया गया है। घायल युवती की भी स्थिति नाजुक है।

Advertisement

थाना अध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…