मुखिया ने असहायों के बीच किया कम्बल वितरण।
दरभंगा: शरद महोत्सव का आयोजन पंचोभ गांव में मुखिया के दरवाजे के प्रांगण में शैल-विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया। जिसमें दर्जन से अधिक पंचायत के चयनित सात सौ से ऊपर लोगों जिसमें विधवा, दिव्यांग, असहाय एवं गरीबो के बीच कम्बल वितरण किया गया। कंबल वितरण समारोह की शुरूआत विनीत कुमार मिश्रा, कैलिफोर्निया (अमेरिका) स्थित अंतरराष्ट्रीय कंपनी के चेयरपर्सन एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार चौधरी के द्वारा दिव्यांग महिला को कंबल ओढ़ाकर किया गया।
पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी के द्वारा कहा गया कि समाज के सक्षम लोगों को गरीबो एवं निसहाय के सहायता के लिए इसी तरह आगे आना चाहिए। विदित हो कि विगत तीस वर्षों से संस्था के द्वारा जाड़े के समय गरीबो के बीच कंबल एवं बरसात के समय स्वास्थ्य शिविर लगाकर मुफ्त चिकित्सीय सलाह एवं दवा दिया जाता है।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार चौधरी के द्वारा उपस्थित लोगों को ठंढ़ में कुछ महत्वपूर्ण सावधानी वरतने के बारे में जानकारी देकर ठंढ़ से होने वाली आकस्मिक रोग एवं दुर्घटना से बचाव करने की सलाह दी। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रतिनिधि रोहित चौधरी, वार्ड सदस्य अभिषेक आनंद, वंशी लाल, गौतम कुमार चौधरी, रमेश कुमार, परिपूर्णानंद चौधरी, गोढ़ियारी के पूर्व मुखिया लालबाबू राय, तारालाही के मुखिया रूपम सिन्हा, विश्वनाथ मिश्रा, सरोज मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …