प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 17 पंचायत समिति सदस्यों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव।
दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित करने के लिए बीडीओ अमरेंद्र पंडित को आवेदन सौंपा है। हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले 35 में से 17 पंचायत समिति सदस्यों को बीडीओ ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सदेह उपस्थित होकर हस्ताक्षर का मिलान कराया है।
साथ ही सभी 17 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करने की बात वीडियो रिकॉर्डिंग में कबूल किया है। वीडियो फुटेज को साक्ष्य के रूप में बीडीओ ने संग्रहित कराया है। उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर, पंसस मनोज सिंह, कन्हैया मिश्र, मो अरशिद, विद्यापति झा, मो इम्तेयाज अंसारी, हसरत प्रवीण, जरीना खातुन, लालबाबू पासवान, सीमा देवी, नगीना देवी, राजा पासवान, नजमा खातून, कुसुम देवी, उषा देवी, बिलकिस, श्याम कुमार ने बीडीओ को सौंपे आवेदन में अंकित किया है कि बड़ी आशा के साथ प्रखंड प्रमुख को निर्वाचित कराया था।
सदस्यों ने अपेक्षा की थी कि पद की गरिमा के अनुसार प्रखंड प्रमुख कार्य करेंगे तथा उनके नेतृत्व में प्रखंड का चौमुखी विकास होगा परंतु पद पर आसीन होने के तुरंत बाद प्रखंड प्रमुख ने पंचायत समिति सदस्यों की आकांक्षाओं के विपरीत कार्य करना प्रारंभ कर दिया।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …