Home Featured इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
4 days ago

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचानक आग लगने से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग को इमरजेंसी विभाग और बगल के ट्रांसफॉर्मर तक फैलते देख सुरक्षा गार्ड और कर्मी बाल्टी में पानी लेकर उसे बुझाने दौड़े। आग और ध्यान के कारण मरीज और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया।

Advertisement

पानी डालने के बावजूद आग की लपटें तेज हो गई। चारों ओर काला धुआं फैल गया। आग को फैलते देख आनन-फानन में समरसेबुल बोरिंग से पाइप जोड़कर उसे बुझाने का प्रयास किया गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कर्मियों के प्रयास से समय रहते आग को बुझा देने से बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

सुरक्षा सुपरवाइजर महेश सिंह ने बताया कि किसी ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट कूड़े पर फेंक दिया होगा। उसी से आग लगी होगी। समय रहते आग काबू पा लिया गया जिससे क्षति नहीं हुई। बगल में विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया है। उसमें आग लगने पर स्थिति भयावह हो सकती थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्डों को बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केव…