Home Featured पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
January 1, 2025

पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केवी लक्ष्मीसागर पीएसएस से निकलने वाली सदर फीडर 10 बजे से 12 बजे तक व 12 बजे अपराह्न से 3 बजे तक गैस गोदाम फीडर में एलटी व 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग करेंगे।

Advertisement

जिसके कारण कुछ हिस्सों में लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक, पोस्ट ऑफिस, बावन बीघा, गैस गोदाम, बैंकर्स कॉलोनी, धरमपुर परिवार किराना स्टोर तक के कुल 2 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहेगी। वहीं, कई जगहों पर गुरूवार को केबल लगाने का कार्य किया जाना है। जिसमें गुल्लोवाड़ा फीडर से खानका चौक 200 केवीए ट्रांसफार्मर से जंफर खोल कर कार्य किया जाएगा है। जिसके कारण से सुबह 10 से दिन के 4 बजे तक लाईन बाधित रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …