Home Featured सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
January 2, 2025

सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

प्राथमिकी में विक्कू पट्टी निवासी राजीव कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर सझुआर के राघव कुमार झा, अभिषेक कुमार झा एवं पंचायत के लतियाही टोला के सुधीर कुमार महतो पर मारपीट कर रुपये छीनने तथा ठेकेदार से रंगदारी दिलाने का की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि विगत 30 दिसंबर की रात लगभग 8:00 बजे इन लोगों ने 5/7 अज्ञात व्यक्तियों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे हमारे साथ और वहां का मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट कर मुझ से 20000 नगद छीन लिया तथा बिना रंगदारी दिए काम नहीं करने की चेतावनी दी। मारपीट के क्रम में उनका एक मजदूर सूरज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। हल्ला करने पर ग्रामीणों को पहुंचते देख वे लोग एक मोटरसाइकिल भी छोड़कर फरार हो गए।

Advertisement

इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…