सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में विक्कू पट्टी निवासी राजीव कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर सझुआर के राघव कुमार झा, अभिषेक कुमार झा एवं पंचायत के लतियाही टोला के सुधीर कुमार महतो पर मारपीट कर रुपये छीनने तथा ठेकेदार से रंगदारी दिलाने का की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि विगत 30 दिसंबर की रात लगभग 8:00 बजे इन लोगों ने 5/7 अज्ञात व्यक्तियों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे हमारे साथ और वहां का मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट कर मुझ से 20000 नगद छीन लिया तथा बिना रंगदारी दिए काम नहीं करने की चेतावनी दी। मारपीट के क्रम में उनका एक मजदूर सूरज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। हल्ला करने पर ग्रामीणों को पहुंचते देख वे लोग एक मोटरसाइकिल भी छोड़कर फरार हो गए।
इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी।
दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है…