मांगों को लेकर एलएनएमयू के कर्मियों ने शुरू किया आमरण अनशन।
दरभंगा: एलएनएमयू की छुट्टी समाप्ति के बाद एक बार फिर से धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर कर्मियों का अनशन शुरू हो गया। हर बार की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मियों की मांगों की अनदेखी की। अनशनकारी विनय कुमार झा ने बताया कि कुलपति एवं कुलसचिव के अलावा बनाई गई तीन सदस्यों की समिति के सदस्य भी अनदेखी किए हुए है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने तीन सदस्यों वाली समिति को 17 दिसंबर को आदेश देते हुए 10 दिनों में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था। लेकिन समय गुजरने के बाद भी न तो अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन से किसी प्रकार की सूचना मिली है, और न ही प्रशासन सुध लेने पहुंचा है। इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…