ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान घायल।
दरभंगा: ट्रैफिक थाना के होमगार्ड के जवान लकड़ी काटने के दौरान ग्लेंडर मशीन के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। स्वजनों ने उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया।होमगार्ड जवान की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी रंजीत कुमार है। घायल होमगार्ड रंजीत कुमार ने बताया कि अपने घर पर ग्लेंडर मशीन से लकड़ी काट रहे थे उस दौरान वे मशीन की चपेट में आ गये। इस दौरान उनका पैर जख्मी हो गया। स्वजनों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया।उन्होंने कहा कि वे कुछ दिनों से छुट्टी पर अपने घर आये हुए थे ।इस दौरान यह घटना हुई। घटना में होमगार्ड का पैर में तीन जगहो पर जख्मी हो गया।बता दे कि हमोगार्ड ट्रैफिक थाने में तैनात है ।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…