संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 वर्षीय इंद्र साह के संदिग्ध मौत को लेकर नगर थाना पुलिस की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम में मौजूद मृतक के परिजन और पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि शनिवार की रात मेरे पिता ने मुझसे कहा सिगरेट लाने को मेरे द्वारा सिगरेट लाकर दे दिया गया। उसके बाद मेरे पिता का अवैध संबंध करीब 10 साल से घर के ही बगल के विधवा से था।
उनके पिता उसी के यहां चले गए। बताया कि वह उसी के साथ रहते थे। कुछ देर बाद कुछ शोर शराबा हुआ, मैं जब गया तो महिला द्वारा कहा गया कि आपके पिता ने आत्महत्या कर ली है। जबकि उसके गले पर कई निशान पाए गए और उसके गले में फंदा लटका हुआ था। लेकिन तब तक वह जिंदा थे। हम सभी मिलकर एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए जहां कुछ देर बाद डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया। नगर थाना की पुलिस के द्वारा सबको कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पूछने पर पुत्र शिवम कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया कि पड़ोस की महिला और कुछ लोगों के मिली भगत से मेरे पिता की हत्या की गई है। मृतक ड्राइवर का काम करता था, अपने पीछे पत्नी चंदा देवी, चार पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया ।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …