आठ करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,विधायक ने किया निरीक्षण।
दरभंगा: बहेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 30 बेड का नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बुधवार को स्थानीय विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने बीएमआईसीएल के अभियंताओं के साथ स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंचकर विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान बीएमआईसीएल के उप महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य भवन का निर्माण मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जिसके लिए सभी औपचारिकताए पूरा कर ली गई है। काम की जिम्मेवारी माधव कंस्ट्रक्शन, दरभंगा को दी गई है। उन्हें विभाग के निर्देशानुसार भवन का भव्य रूप देना है। जिसके लिए तीन मंजिलें इस भवन के लिए सरकार द्वारा 8 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है। जो की निविदा के पश्चात माधव कंस्ट्रक्शन के साथ एकरारनामा कर ली गई है। जिसका निर्माण कार्य मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने अभियंताओं के साथ भवन निर्माण स्थल का विस्तृत जायजा लिया। जिसमें उन्हें अभियंताओं द्वारा बताया गया कि180 फीट लंबी एवं 98 फीट चौड़े भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके दोनों बगल से पीछे जाने के लिए बीस एवं पच्चीस फीट चौड़ी रास्ता का प्रावधान किया गया है और इसके निर्माण के लिए एक साल का समय निर्धारित की गई है, लेकिन विधायक श्री चौधरी ने इसे सुधार करते हुए अभियंता एवं संवेदक को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन के निर्माण में गुणवत्ता के साथ तो कोई समझौता किया ही नहीं जा सकता है। साथ ही भवन का निर्माण 1 वर्ष के बजाय 9 माह में संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। क्योंकि पुराने भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाना है, जिससे अस्पताल के कार्यों में कुछ कठिनाई का सामना होगा, लेकिन इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था ज्यादा दिनों के लिए नहीं की जा सकती है।
इसलिए इसका निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना आवश्यक है। जिसे बीएमआईसीएल के पदाधिकारी एवं संवेदक ने स्वीकार करते हुए यथासंभव कम समय में निर्माण की बात बताई।इस अवसर पर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, बीएमआईसीएल के महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक निखिल कुमार एवं माधव कंस्ट्रक्शन के कर्मी उपस्थित थे।
बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…