Home Featured स्कूल के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज।
22 hours ago

स्कूल के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: 30 दिसंबर को 15 साल की नाबालिग का अपहरण हुआ था। पीड़िता की मां ने घनश्यामपुर थाना में आवेदन दिया है। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisement

आवेदन में बताया है कि मेरी बेटी बेलवाड़ा हाईस्कूल 9वीं कक्षा में पढ़ती है। 30 दिसंबर की सुबह वो साढ़े नौ बजे घर से निकली थी। जिसके बाद वो घर नहीं पहुंची। मैंने स्कूल में खोजने गई तो पता चला कि वो विद्यालय पहुंची ही नहीं। रास्ते में पता चला कि विशाल प्रधान और साकिन ने मेरी बेटी को उठाया है। मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

पीड़िता ने मां विशाल के घर गई तो उसके पिता शंकर प्रधान ने कहा कि मेरा बेटा घर पर नहीं है। तुम यहां से भाग जाओ। मेरे घर दोबारा अपने बेटी को खोजने के लिए नहीं आना। मेरा बेटा जवान है, उसका जो मन होगा वही करेगा।

पीड़िता की मां को आशंका है कि आरोपी कहीं उसे गलत हाथ बेच नहीं दें। उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो। आरोपी पहले भी मेरी को परेशान किया करते थे।

Advertisement

घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले का अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने बढ़ाई आठवीं वर्ग तक के बच्चों की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…