Home Featured किसान सलाहकार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन। 
January 15, 2025

किसान सलाहकार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन। 

दरभंगा: बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा किसान सलाहकार स्व अजय कुमार राय के हत्यारे को गिरफ्तार करने के मांगों को लेकर एसएसपी दरभंगा के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। स्व अजय कुमार राय किसान सलाहकार जो दरभंगा सदर प्रखंड, शिशो पश्चिमी पंचायत में कार्यरत थे।

Advertisement

स्व राय कंसी ग्राम के वासी थे तथा तत्काल गेंहुमी में किराए के आवास में रहते थे। उन्हें 11 जनवरी 2025 को संध्या 8:00 बजे मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा बुलाया गया तत्पश्चात उनके द्वारा बच्चों को बताया गया कि 10 मिनट में वापस आ रहा हूं। परंतु वह वापस नहीं पहुंचे। उनकी लाश बेनीबाद क्षेत्र के अंतर्गत पाया गया। उनके जेब से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर बेनीबाद थाना पुलिस द्वारा सूचना दिया गया। परिवार के सदस्यों के द्वारा बेनीबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Advertisement

दरभंगा जिला किसान सलाहकार संघ दरभंगा ने मांग संलेख देकर एसएसपी दरभंगा से मांग किया है कि इस घटना की शीघ्र जांच कर कर हत्यारे दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय स्पीडी ट्रायल कर फांसी देने की कार्रवाई की जाए।

Advertisement

प्रदर्शन पोलो मैदान से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय लहेरियासराय टावर पर भ्रमण कर एसएसपी के कार्यालय समक्ष पहुंचा जहां पुलिस बल के साथ उपस्थित डीएसपी मांग संलेख प्राप्त किया। जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री फूल कुमार झा, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरा पासवान ने किया। जिला किसान सलाहकार संघ अध्यक्ष शीतल प्रसाद शाह की अध्यक्षता में रैली हुई। जिसमें जिला सचिव दुर्गा शंकर झा ने सारी घटनाओं को विस्तार से रखा। इस प्रदर्शन में सभी प्रखंड से आए किसान सलाहकार साथी शंभू नाथ झा, आदित्य नाथ मिश्र, पवन कुमार महतो, सुबोध कुमार सुरेश पासवान, महेश कुमार, पशुपति कुमर राजू, जग दिला कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, विंध्यवासिनी कुमारी, राधा कृष्ण यादव, सुनील यादव, विजय शंकर पासवान, विमल कुमार झा, सुनील कुमार, अशोक पासवान, गिरिजानंद प्रसाद, सुनील कुमार मधुकर, सुबोध पासवान, अरुण कुमार, महेश कुमार, वरुण प्रसाद आदि शामिल हुए।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…